अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा अभियान बसेरा दो के अंतर्गत सर्वेक्षित वास भूमि विहीन महादलित वर्ग पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सुयोग्य श्रेणी के वास भूमिविहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण सरकार के महत्वपूर्ण योजना है।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा भूमि महैया कराने का निर्णय लिया गया है। उसी क्रम में 669 लोगों ऐसे पाये गये जो भूमिहीन थे. जिनका सर्वे किया गया। सर्वे के उपरांत सभो लाभार्थियों को वास स्थल हेतु भूमि उपलबध कराई गई। इसी क्रम में चिन्हित परिवारों में से 352 परिवारों को सरकारी वासभूमि आवंटित किया जा चुका है।
इन 352 परिवारों में से प्रत्येक अंचल से कुल 10-10 परिवारों यानी कुल 50 परिवारों को 03 डी0 से 05 डी० रकबा की भूमि का पर्चा वितरण किया गया। सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में भूमिविहिन लोगों को सूची में नाम जोड़कर पर्चा उपल्ब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। अन्य परिवारों का पर्चा वितरण भीम समग्र सेवा अभियान शिविर के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में किया जायेगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी के साथ विभिन्नि पंचायतों के लाभार्थी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट