पहलगाम हमले का जवाब देने की तैयारियों के बीच वायुसेना के उप प्रमुख के तौर पर सिवान निवासी नर्मदेश्वर तिवारी को नियुक्त किया गया है। देशरत्न की धरती के इस लाल को इस चुनौतीपूर्ण समय में वाइस चीफ आफ एयरफोर्स की जिम्मेदारी मिलने से सिवान में खुशी एवं गर्व का माहौल है। भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में नर्मदेश्वर तिवारी के नाम की घोषणा हुई तो देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हो उठी । खबर है कि बिहार के सिवान निवासी नर्मदेश्वर तिवारी 1 मई को प्रभार लेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के साथ दुनिया की नजर भारत की तीनों सेनाओं पर है। पहली जिम्मेदारी वायुसेना निभाती है, इसलिए उसपर नजर सभी की है। ऐसे में बीती देर रात भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख, यानी वाइस चीफ ऑफ एयर फोर्स के रूप में नर्मदेश्वर तिवारी का नाम आते ही बिहार के लोग रोमांचित हो उठे। गुठनी थाना क्षेत्र के सिकलपुर गांव के रहने वाले नर्मदेश्वर तिवारी को वायु सेना में वाइस चीफ बनाने की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी, पूरा गांव खुशी से झूम उठा। दूर-दूर के लोग भी इनके परिवार से मिलने आ रहे हैं।
इधर पहलगाम हमले के बाद वायुसेना उप प्रमुख बनते ही नर्मदेश्वर तिवारी अहम भूमिका में आ गए हैं। उनपर तीनों सेनाओं के साथ कोआर्डिनेशन के साथ ग्राउंड अटैक को अंजाम देेने की जिम्मेदारी है। इससे उनके गांव के लोग काफी रोमांच महसूस कर रहे हैं और उनमें एक तरह का जश्न देखा जा रहा है। रोमांचित लोगों ने कहा कि अब दुश्मन देश के छक्के छूटेंगे। लोग यह भी कह रहे हैं कि अब भारत के दुश्मनों से बदला लेने में बिहार की अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि नर्मदेश्वर तिवारी 1 मई को जॉइन करेंगे। बुधवार 30 अप्रैल को एयर मार्शल सुजीत पुष्पकर धारकर के रिटायर होने के बाद नर्मदेश्वर तिवारी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सुजीत पुष्कर धारकर 40 वर्ष से ज्यादा सेवा देने के बाद रिटायर हो रहे हैं।