बाढ़ : मंत्री या नेता नहीं बल्कि आप सबों के बीच बेटा बन कर आये हैं, आप सबों से मिलकर आपकी समस्याओं से अवगत होने आये हैं। उक्त बातें केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पंडारक प्रखंड के बिहारी विगहा पंचायत में समारोह को संबोंधित करते हुये कही। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हम अपने मुंगेर संसदीय क्षेत्र की विकास के लिये चिंतित रहने के साथ ही हर संभव प्रयासरत रहते हैं।
उन्होनें कहा कि आप सबों ने जो अपना स्नेह देकर विजयी बनाया है,उसे हम कभी नही भुलेगें।केंद्रीय मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को रणवीर कुमार उर्फ पंकज ने अंग बस्त्र, पगड़ी, तलबार एवं उनका तेल चित्र देकर सम्मानित किया।संचालन जद(यू) नेता प्रो० शंकर सिंह ने संचालन किया। मौके पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो० इर्शादुल्लाह, जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, जद(यू) नेता राणा सिंह चौहान, जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, नगर परिषद चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता, व्यावसायी संघ के नेता नवीन कुमार सहित कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद ललन सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर बहां पहुंचे लोगों को भोज भी कराया गया।
केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का भव्य स्वागत सबनीमा में संजय सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा अथमलगोला में समर्थकों एवं करजान में घनश्याम सिंह मंटू सहित अनेकों कार्यकर्ताओं और शहरी में राष्ट्रीय करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राणा विजय सिंह के संयोजन में अनेकों समर्थकों तो पास के ही राणा बिगहा पंचायत में सैकड़ों समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट