महागठबंधन में सीएम फेस पर मचे ना—नुकुर के बीच आज आरजेडी ने पटना स्थित कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर क्लियर कर दिया कि आगामी चुनाव तेजस्वी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न राजनीतिक दल एक दूसरे को सियासी मैसेजों के जरिये अपनी रेड लाइन बता रहे हैं। राजद के इस ताजा पोस्टर को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसके जरिये कांग्रेस समेत महागठबंधन के तमाम घटक दलों को यह साफ कर दिया गया है कि चुनाव तो तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
ये पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली की तरफ से पटना में राजद कार्यालय और शहर में जगह-जगह पर लगवाए गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए आरजेडी कांग्रेस को सीधा मैसेज देना चाहती है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर लगी है। साथ ही लिखा है कि—उम्मीद की किरण है तेजस्वी, भरोसे का नाम है तेजस्वी, बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लाएंगे। इससे थोड़ा नीचे लिखा है—जैसे सूरज का पूरब से निकलना सत्य है, वैसे ही 2025 में तेजस्वी का CM बनना तय है।
दरअसल, महागठबंधन की हाल ही में पटना में हुई बैठक में सीएम फेस पर कोई फैसला नहीं हो पाया था और कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कही गई थी। अब कहा जा रहा कि आरजेडी ने कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 24 को महागठबंधन की एकबार फिर बैठक प्रस्तावित है लेकिन कांग्रेस तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में राजद ने अब आक्रामक रवैया अपनाने का निर्णय कर लिया है। उधर तेजस्वी के नेतृत्व में बनने वाले महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी में वामदलों ने अपने—अपने 2—2 नेताओं का नाम राजद को सौंप कर तेजस्वी के चेहरे पर एक तरह से अपनी मुहर लगा दी है। लेकिन कांग्रेस अभी भी हां—ना वाले मोड में है। इसी को देखते हुए राजद ने यह आक्रामक स्टैंड लिया है।