बाढ़ : गोपाल गौशाला स्थित भागीरथ पेट्रोल पंप परिसर में लोजद के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू चंद्रवंशी ने होली सौहार्दपूर्ण मनाये जाने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर यादव की ओर से सभी को शुभकामना देते हुये कहा कि लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कणवीर सिंह यादव पर पुलिस द्वारा राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, पार्टी के प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लल्लू मुखिया मुखिया पर राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फंसाये जाने की लगातार साजिश की जा रही है जो सरासर न्यायपूर्ण नहीं है। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो वर्ष बीतने के बाद एक पुराने मुकदमे में पुनः अभियुक्त बनाने का प्रयास किया गया है।
प्रधान महासचिव ने बताया कि निष्पक्ष जांच किये जाने का लिखित रूप से निवेदन बिहार के डीजीपी महोदय से भी किया गया है। सच है कि पिछले विधान सभा चुनाव में बाढ़ विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सर्वाधिक वोट हांसिल करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसके कारण लल्लू मुखिया से कुछ लोगों को राजनैतिक प्रतिद्वंदिता है। वैसे कानून में अच्छे लोग भी हैं, जिनसे हम सबों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष न्याय की अपेक्षा है कि वह न्याय जरूर करेंगे।
सत्यनारायण चातुर्वेदी की रिपोर्ट