भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अश्लील भोजपुरी गानों पर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगा रहे हैं और उनके गाल पर 500 रूपए का नोट चिपकाते हुए भद्दे इशारे कर रहे हैं। दरअसल बिहार सरकार ने होली के मौके पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाने पर FIR दर्ज करने फरमान जारी किया है। लेकिन यहां तो सत्तारुढ पार्टी का विधायक ही अश्लील गानों पर डांस करते हुए अश्लीलता की सारी सीमाएं लांघता हुआ साफ नजर आ रहा है। देखने वाली बात यह है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस वाले आदेश को अपने ही विधायक के खिलाफ लागू करते हैं या नहीं।
डांसरों के साथ जदयू विधायक ने सरेआम लगाए ठुमके
इस वीडियो में विधायक जी की रंगीन मिजाजी का आलम ये है कि वे न सिर्फ डांसर के साथ अश्लील ईशारे करते हैं, बल्कि उसकी कमर पकड़ कर सरेआम मंच पर बेहद भौड़े अंदाज में झूमने भी लगते हैं। मौका था नवगछिया में एक होली मिलन समारोह का जिसके आयोजनकर्ता और धर्ता भी विधायक गोपाल मंडल ही थे। इस कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता पहुंचे थे। होली मिलन कार्यक्रम में नाच—गाने और डांस की भी व्यवस्था की गई थी। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, मंच पर महिला सिंगरों को गाता हुआ देख, विधायक गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए और वह भी मंच पर चढ़ गए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ मंच पर डांस किया बल्कि 500 रुपये के नोट को महिला डांसर के गाल से सटा कर उसे देने की कोशिश करने लगे। इसके बाद उन्होंने मंच पर डांसरों के साथ अश्लील अंदाज में खूब ठुमके लगाए।
नवगछिया में होली मिलन समारोह के दौरान वाकया
गोपाल मंडल JDU के बड़बोले और दबंग विधायक के रूप में जाने जाते हैं जो अपने निराले—मस्ताने अंदाज के लिए कई विवादों से जुड़े रहे हैं। होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल ने अपने सिर पर राजस्थानी साफा, रंगों में सराबोर कुर्ता और गले में माला पहना हुआ था। डांस के दौरान वह कभी महिला कलाकार के सिर के ऊपर से नोट फेरकर देते हुए दिखे गए तो कभी वे डांसर की कमर पकड़कर झूमते नजर आए। विधायक जी की इस कलाकारी का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम में विधायक पुत्र आशीष मंडल भी मौजूद थे।
म्यूजिक शुरू होने के साथ ही थिरकने लगे विधायक
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ, विधायक जी के शरीर में भी हरकत होने लगी। इसबीच डांस करती हुई महिला डांसर मंच से नीचे उतारकर विधायक गोपाल मंडल के पास पहुच जाती है। उसके बाद विधायक जी भी लहराते हुए मंच पर चले जाते हैं और हाथ पकड़कर ठुमके लगाले लगते हैं। इस होली मिलन कार्यक्र में एनडीए नवगछिया के अधिकांश नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो महिला गायक के द्वारा होली के गानों की बौछार की गई। फिर क्या था, विधायक जी भी मंच पर पहुंच कर महिला कलाकार का हाथ पकड़कर अपना सुध—बुध खोकर ठुमके लगाने लगे।
इस कार्यक्रम के एक दूसरे वीडियो में तो विधायक गोपाल मंडल महिला डांसर के कंधे पर हाथ रख कमर हिलाते दिख रहे है। इसी दूसरे वीडियो में वे महिला कलाकार को रुपए हाथों में देने की बजाय महिला गायक के गाल में चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तो गोपाल मंडल वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी बुलाते हैं और फिर उनका कमर पकड़कर झूमने लगते हैं मानो आज ही पूरी फजीहत करवानी हो।