अरवल –जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मापी, कब्जा, दाखिल खारिज, आवास योोजना, अनियमितता, अतिक्रमण, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, पीएचईडी विभाग, उत्पाद विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र, भूमि सुधार उप समाहर्ता, आईसीडीएस विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम अकरौजा ग्राम के राम कृपाल सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे घर के पास हाथी चापाकल विगत तीन-चार माह से खराब है, इससे ग्रामीण लोग भी उपयोग करते थे, जो पेयजल के लिए काफी दिक्कत हो रही है। कई बार विभाग की जानकारी दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाथी चापाकल की मरम्मती का कार्य करवाने की कृपा की जाए ताकि पेयजल की समस्या के समाधान हो सके।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. अरवल को शीघ्र ही कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम वलिदाद निवासी सुनिता देवी द्वारा बताया गया कि मैं अनुसुचित जाति के गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा घर मिट्टी एवं करकट का बना हुआ है, जो बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।
वहीँ, जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित कुर्था निवासी विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि मेरी माता चन्दा कुमारी जो प्रधानीक मुख्य विद्यालय कुर्था में शिक्षिका के पद पर नियुक्त थी जो 23 जुलाई 2022 को अचानल मृत्यु हो गई है। अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिाकरी अरवल को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट