बच्चों में संज्ञानात्मक सामाजिक भावनात्मक शारीरिक और रचनात्मक विकास के लिए दी गई सैद्धांतिक रूप से जानकारी
करपी,अरवल : आंगनबाड़ी सेविकाओं का पढ़ाई भी और पोषण भी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रथम चरण में 93 सेविकाओं को इस दौरान सीडीपीओ शिप्रा वर्मा के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मौके पर सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों के बौद्धिक विकास एवं नव चेतना को लेकर पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कैसे कराया जाए कि जिसमें उनमें सतत बौद्धिक विकास हो सके। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और रचनात्मक विकास के लिए सैद्धांतिक रूप से जानकारी दी गई इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी ने बताया कि 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए गृह भ्रमण सेविकाओं के द्वारा किया जाएगा और उनकी सर्वे सूची तैयार की जाएगी।
सीडीपीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से पोषक क्षेत्र के बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम सिर्फ बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि देशभर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। बचपन की प्रारंभिक देखभाल, शिक्षा, पोषण बच्चों के विकास, पोषण ट्रैकर ऐप, एमसीपी कार्ड स्थानीय चीजों का प्रयोग कर आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग सेंटर के तौर पर विकसित करना है।
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत साइबर अपराधियों से सावधान रहने के लिए किया गया आह्वान
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के शेरपुर में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सभा कि आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित महिलाओं एवं आम जनों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि साइबर अपराधी कई तरह से लोगों को बेवकुफ बनाकर ठगने का कार्य कर रहे हैं, साइबर अपराधियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा की महिलाएं इसके अधिक शिकार हो रहे हैं। वहीं समाज में महिला उत्पीडन की घटनाएं भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि कोई भी अगर महिला को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित करता है इसे रोकने के लिए कानून बना हुआ है। इसकी शिकायत आप निः संकोच पुलिस से कर सकते हैं पुलिस आप की मदद को हमेशा तैयार है। उन्होंने शराब बंदी कानून पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब पीता है तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं होती हैं। इसलिए शराब पीने वाले को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।
विद्यालय के बच्चों को खिलाई गई दवा की खुराक
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को तीन तरह की दवाइयां खिलाई गई। स्थानीय आशा विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को फाइलेरिया,खुजली,एवं कीड़ा की दवा खिलाई गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आशा कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं को लेंथ स्टिक से मापकर उनके लंबाई के अनुसार सही संख्या में दवा का सेवन कराया।
इस संबंध में आशा अंजलि कुमारी,नीलू कुमारी ने बताई कि बच्चों के पढ़ाई लिखाई के दौरान शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना जरूरी है।पेट में कीड़ा होने के कारण बच्चों में उल्टी,सरदर्द सहित अन्य प्रकार की समस्याएं होते रहती है।वही फाइलेरिया एवं इचिंग की भी समस्याएं होती है।इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विद्यालयों में प्रत्येक छात्र छात्राओं को दवाएं खिलाई जा रही है।सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया सहित अन्य विद्यालयों में दवाएं खिलाई गई है।
एकदिवसीय गैर आवासीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार में सोमवार को एकदिवसीय गैर आवासीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में फरवरी माह के पीबीएल कार्यक्रम के एमआईपी पूर्ण नहीं करने वाले मध्य विद्यालयों के गणित विज्ञान के नामित शिक्षक शिक्षिकाओं को एमआईपी करने में सहयोग दिया गया।जिला तकनीकी टीम की सदस्य कुमारी शालू एवं अरुण कुमार के द्वारा पीबीएल शिक्षको की तकनीकी समस्याओं को दूर किया गया।
साधन सेवी जितेंद्र कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समय से कार्य पूरा करने पर ऐसी परेशानियों के सामना करने से बचा जा सकता है।इधर सोमवार तक 27 विद्यालयों में 23 विद्यालयों के द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्य के फरवरी माह का एमआईपी पूर्ण करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा चुका है।प्रत्येक महीने जिले में वंशी प्रखंड का रैंक प्रथम रहता है।कार्यशाला में गणित विज्ञान के शिक्षको के अलावे साधन सेवी विनोद कुमार उपस्थित रहे।
स्थानीय सांसद अग्नि पीड़ित परिवार को किया आर्थिक मदद
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के नगवा गांव में अग्निकांड से पीड़ित बलदेव मांझी एवं मलुगन राम को स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आर्थिक मदद करवाई। सांसद के पहल पर सांसद प्रतिनिधि बिंदा यादव ने नगवा गांव में जाकर दोनों अग्निकांड पीड़ितों को 2000 रुपए नगद की आर्थिक सहायता दी।
इन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दोनों के घर में अचानक आग लग गई थी। घर में रखा हुआ राशन, मुर्गी, बकरी, बिछावन तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया था। इसकी जानकारी सांसद महोदय को दूरभाष के माध्यम से दी गई। सांसद के निर्देश के बाद दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर रंगनाथ सिंह, नंदकिशोर यादव, जयराम मांझी, जयदेव मांझी, वीरेंद्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट