करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में शुक्रवार से बाल विकास परियोजना अंतर्गत 93 सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा के द्वारा कार्यक्रम से अवगत कराते हुए सेविकाओं को बताया गया कि सक्षम आंगनवाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के तहत विकास के प्रमुख क्षेत्र में कौशल विकास के लिए 6 साल से कम उम्र के बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में पोषण के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त, आधारभूत पढ़ाई के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक विकास, पर्यावरणीय जानकारी, नैतिकता आधारित बोध के लिए बच्चों को सिखाया जाना है। सेविकाओं की भूमिका बच्चों के जीवन के 6 वर्षों के दौरान शारीरिक विकास, मानसिक विकास, भावनात्मक विकास, सामाजिक विकास से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपस्थित सेविकाओं को कई खेल-खेल के माध्यम से गतिविधि को कराकर बच्चों को सिखाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, रीना कुमारी द्वारा आवश्यक जानकारी साझा की गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट