करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित करपी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य दुबारा रोक दिया गया है। बताते चले कि पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने के लिए पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी, सरपंच सुजंता देवी, भाजपा नेता गुड्डू शर्मा, पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुषों का आमरण अनशन चल रहा था।
13 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने अनशन स्थल पर पहुंच कर पंचायत सरकार भवन पर रोक लगाने का आश्वासन देने के बाद अनशन को समाप्त कर दिया गया था। लेकिन संवेदक के द्वारा दो तीन दिनों तक कार्य बंद करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले की शिकायत की। इसके उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को पुनः रोक दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बिना ग्राम सभा से पारित करवाए करपी पंचायत मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर बंशी प्रखंड सीमा पर करवाया जा रहा था। ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया तथा पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन निर्माण करवाने की मांग की। अनशन समाप्त कराते समय अनुमंडल पदाधिकारी ने शेरपुर रोड में सती स्थान के निकट पंचायत मुख्यालय के निकट भवन करवाने का आश्वाशन दिए थे और वहीं पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य नए सिरे से शुरू होनी चाहिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट