बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 21 फरवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर पटना एडीएम एवं टूरिज्म विभाग के आलाअधिकारियों ने कई वरीय पदाधिकारियों के साथ बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए कई विकास योजनाओं में प्रगति लाने का आवश्यक निर्देश दिया।
पटना एडीएम ने कहा कि राज्य सरकार के उद्देश्यों के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा लोगों की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप पूरे जिला में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। एडीएम ने कहा कि बाढ़ अनुमंडल सहित सम्पूर्ण पटना जिला में जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।गांवों एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए अनेक परियोजनायें चल रही है।
बाढ़ में अतिप्राचीन सुप्रसिद्ध विरासत स्थल “उमानाथ मंदिर-घाट” एवं सती स्थान (श्मशान-घाट) के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए जनहित के विभिन्न कार्यों को किया जा रहा है और यहां डेडिकेटेड पार्किंग जोन गंगा नदी घाटों एवं सीढ़ी का निर्माण, रिवर फ्रंट पार्क, चार मंजिला सामुदायिक भवन निर्माण, वेंडिंग जोन, मोक्षधाम, विद्युत तथा लकड़ी एवं परम्परागत शवदाह गृह, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, चेंजिंग रूम, पेयजल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वाक-वे, कियॉस्क, शॉप्स इत्यादि का कार्य चल रहा है। पर्यटन एवं नगर विकास तथा आवास विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों द्वारा यह सभी कार्य किया जा रहा है।
एडीएम ने कहा कि बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पंचायत में विभिन्न योजनायें एवं विकास कार्य किया जा रहा है, यहां हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निर्माण,अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण, पंचायत सरकार भवन का जीर्णोद्धार, पंचायत सरकार भवन के अंदर पुस्तकालय, सुधा केन्द्र एवं पोस्ट ऑफिस की स्थापना, सामुदायिक भवन, जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत अनेक तालाबों के जीर्णोद्धार, मत्स्य पालन योजना आदि चल रहा है।
इन सभी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा लोगों से भी बात-चीत की गई। एडीएम एवं टूरिज्म विभाग के निरीक्षण के क्रम में एसडीएम शुभम कुमार को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सीओ नरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक एवं नगर परिषद चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता सहित कई सरकरिकर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट