नवादा : डीएम रवि प्रकाश ने जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत डीएम श्री प्रकाश की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय संचालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई और उनके शीघ्र समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी प्राचार्य डॉ रामानंद तिवारी तथा विद्युत के अलावा पीएचईडी के कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यालय कर्मी मौजूद थे।
किस-किस बिंदुपर हुई चर्चा
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जलापूर्ति समस्या का समाधान करने पर विचार-विमर्श किया गया। विद्यालय परिसर के पानी की पाइपलाइन अत्यंत जीर्ण-शीर्ण होने के कारण जलापूर्ति में समस्या आ रही थी, इस पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को अविलंब नई पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया।
बिजली व्यवस्था का नवीनीकरण
७ विद्यालय परिसर में झुके हुए बिजली के खंभों और लटकते तारों से अनहोनी की संभावना को देखते हुए डीएम श्री प्रकाश ने केवल सिस्टम के माध्यम से अंडर वायरिंग और स्ट्रीट लाइट लगाकर बिजली व्यवस्था का नवीनीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
गड्ढों और जलजमाव का निवारण
विद्यालय परिसर में जलजमाव के कारण आवाजाही में हो रही समस्या का हल करने करने को लेकर डीएम ने डीपीओ मनरेगा को प्रचार्या से समन्वय स्थापित कर अविलंब गड्ढों को भरने और जलनिकासी की समस्या का हल करने का निर्देश दिया।
हैंडपंप लगाने का दिया निर्देश
विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मेन गेट और अन्य चयनित चार स्थानों पर हैंडपंप लगाने की आवश्यकता जताई गई। जिसपर डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को इन सभी स्थानों पर हैंडपंप लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था का सुधार
शौचालय और पेयजल की समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम श्री प्रकाश ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सलाहकार समिति के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।
भईया जी की रिपोर्ट