पूर्व मंत्री और पूर्णिया में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की स्कॉर्पियो गाड़ी बीते दिन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में विधायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फिलहाल उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व मंत्री के नाक और सिर में चोट लगी है। घटना दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास की है। यह भीषण हादसा तब पेश आया जब उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना के वक्त विधायक राजधानी पटना से पूर्णिया जा रहे थे। इसी क्रम में वे दरभंगा के निकट भीषण हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि उनके सरकारी वाहन के आगे ट्रक तीव्र गति में चल रहा था। ट्रक की गति अचानक धीमी हो गई इसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गई।
पटना से पुर्णिया जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। हादसे के वक्त विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ वाहन में चल रहे लोगों का कहना है कि विधायक पटना से पूर्णिया जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली मोड़ के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके सिर और मुंह में गंभीर चोट आई है। आननफानन में लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में दरभंगा पुलिस ने बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। उनके स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वह दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद लौट गए। फिलहाल उन्होंने किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है। दुर्घटना में उन्हें चोट लगी थी, जिसका उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। इस घटना में विधायक की स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, जिस कारण विधायक ने दूसरी गाड़ी मंगवाकर पटना रवाना हुए। उनकी गाड़ी दरभंगा मधुबनी के NH 27 के दिल्ली मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी गई। फिलहाल उन्होंने किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है।