पटना में दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इससे पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी फैल गई। जानकारी के अनुसार चिड़िया के टकराने से विमान की पायलट वाली विंडशील्ड टूट गई थी। उसमेंं दरार पड़ जाने की खबर है। इस घटना के बाद विमान के पायलट ने पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को इमरजेंसी लैंडिंग कराने की परमिशन मांगी। इससे विमान के अंदर बैठे यात्रियों की भी सांस हलक में अटक गई। इधर नीचे पटना एयर पोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर इमरजेंसी लैंडिंग कराने की सारी तैयारी की गई और इस शिलांग जा रहे विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इस विमान में कुल 80 यात्री सवार थे।
दिल्ली से शिलांग जा रहा था स्पाइसजेट विमान
जानकारी के अनुसार दिल्ली से उड़ा स्पाइसजेट का यह विमान दिल्ली से मेघालय की राजधानी शिलांग की उड़ान पर जा रहा था। विमान को पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतरना था। लेकिन इसी दौरान हवा में चिड़िया के टकरने के कारण पायलट का विंडशील्ड टूट गया। इस कारण विमान का संतुलन गड़बड़ाने लगा। खतरे को देखते हुए पायलट ने शीघ्र ही इस विमान को पटना एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया। पायलट ने फौरन पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना भेजी और सफलता पूर्वक विमान को उतार लिया। बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 में 80 पैसेंजर मौजूद थे।
80 यात्री थे सवार, एयरपोर्ट पर अफरा तफरी
पटना एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 की सुरक्षित लैडिंग करवा ली गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालात सामान्य हैं। बर्ड हिटिंग के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। फिलहाल विमान के विंड स्क्रिन में आई खराबी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। अगर यह तुरंत ठीक करने लायक हुआ तो इसे दुरुस्त कर विमान को आगे रवाना कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यात्रियों को किसी दूसरे विमान से उनके गंतव्य शिलांग के लिए रवाना किया जाएगा।