बिहार में उपचुनाव वाली चार सीटों में से सबसे हॉट सीट गया जिले के बेलागंज में दो दिन पहले राजद प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा करने बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब भी पहुंचे थे। वहां उनकी सभा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक की खूब पिटाई की थी। अब इस पिटाई का मूल कारण सामने आया है। ओसामा शहाब बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी और सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव के लिए प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने लोगों से राजद प्रत्याशी को माफ करने की अपील की थी। इसी अपील के बाद उस मुस्लिम युवक ने कुछ कहा जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई।
ये माफी के लायक नहीं…और होने लगी कुटाई
इस सभा में ओसामा ने जनता से कहा कि—’अगर आपको लगता है कि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव से कोई भूल चूक हुई हो, तो आप कोशिश कीजिएगा कि इनको माफ कर दें। इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।’ तभी भीड़ में शामिल उस मुस्लिम युवक ने चिल्लाकर कहा कि— ‘ये माफी के लायक नहीं है।’ इसी के बाद सभा में मौजूद राजद समर्थकों ने उस युवक पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना के बाद समूचे बेलागंज में सियासी माहौल काफी गर्म है। विरोधी पर्टियां अल्पसंख्यकों के बीच इस मामले को जोरशोर से उठा रही हैं।
जनसुराज ने घटना को बनाया चुनावी मुद्दा
वहीं इस सारी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिससे राजद नेता और कार्यकर्ता बैकफुट पर हैं। डैमेज कंट्रोल को लेकर पार्टी एक्टिव हो गई है। जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज इसे खूब भुना रही है। जनसुराज पार्टी ने एक मुस्लिम को ही यहां अपना कैंडिडेट बनाया है। प्रशांत किशोर ने एक बयान में कहा कि—’आरजेडी के गुंडा एलीमेंट्स ने दौड़ा—दौड़ाकर इस अल्पसंख्यक युवक को पीटा है। वीडियो आपलोगों के सामने है, जरा देख लीजिए। क्या उस लड़के ने कहा था? उसने कोई बदतमीजी नहीं की थी। लक्ष्मीपुर गांव में उस लड़के ने सिर्फ इतना कहा था कि हम क्यों माफ करे इन्हें (विश्वनाथ यादव)। भाई लोकतंत्र है, सबको बोलने का अधिकार है। उसके लिए आप उसे दौड़ा कर मार रहे हैं और अपने आपको मुसलमान का रहनुमा बताते हो।’