अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर ED ने आज मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईड की छापेमारी चल रही है। इन ठिकानों में चुनावी राज्य झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक मशहूर होटल स्काईलाइन और एक फेमस रिसोर्ट बाली भी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की है।
झारखंड में कल बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव में भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है। खुद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर प्रदेश में बसा कर आदिवासी इलाकों में जनसंख्या का बदलाव किया जा रहा है। इसी को लेकर अब ईडी ने वोटिंग से एक दिन पहले मंगलवार को रांची और पाकुड़ में छापा मारा। शुरुआती जांच में इन इलाकों में झारखंड की मूल आदिवासी आबादी में काफी कमी आने की बात सही साबित होने के बाद ईडी ने बांग्लादेशियों की घुसपैठ और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के उपयोग की जांच शुरू की है। खबर है कि हेमंत सरकार के दौरान इलाके में मूल आदिवासियों की संख्या काफी कम हुई है। ऐसा अवैध बांग्लादेशियों की आबादी में अचानक इजाफा होने के कारण हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत सितंबर माह में केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है। भाजपा ने हालिया चुनाव अभियान के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के चलते संथाल परगना और कोल्हान इलाकों के आदिवासी बहुल इलाकों के डेमोग्रेफिक लैंडस्केप में बदलाव का मुद्दा जोरशोर से उठाया है। विधानसभा चुनाव का पहला चरण बुधवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्धारित है, जबकि दूसरा चरण 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को होगा।