कर्नाटक के हावेरी जिले के कडाकोल गांव में वक्फ द्वारा मंदिर और ग्रामीणों के घरों तथा जमीन पर दावा ठोंकने के बाद लोगों ने वक्फ के मुसिलम नेताओं पर हमला बोल दिया। गांव के हिन्दुओं को अपने मंदिर और जमीन के वक्फ द्वारा हथियाए जाने का डर सताने लगा है। हिन्दुओं का आरोप है कि उनके गांव के मुस्लिमों द्वारा उनकी जमीनों को वक्फ को देने के लिए याचिका लगाई गई है। इससे आक्रोशित हिन्दुओं ने वक्फ से जुड़े कुछ मुस्लिमों के घरों पर पथराव कर दिया। गांव में तनाव फ़ैल गया है और वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।
स्थानीय हिन्दुओं ने आरोप लगाया कि यहां के मुस्लिमों ने हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर के परिसर और उसके आस-पास की जमीन को वक्फ जमीन घोषित करने के लिए याचिका दी है। जब गांव के हिन्दुओं के मुस्लिमों से इस संबंध में प्रश्न किए तो विवाद खड़ा हो गया। उनका गांव के मोहम्मद रफ़ी नामक शख्स से विवाद हुआ जिसके बाद पथराव चालू हो गया। जमीनों पर वक्फ के कब्जे से डरे लोगों ने मोहम्मद रफ़ी के घर पर पथराव किया।
जानकारी के अनुसार कडाकोल गांव में आगजनी भी की गई और कुछ वाहनों को फूंक दिया गया। पथराव में 1 दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हुबली भेजा गया है। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। रिजर्व पुलिस की भी बटालियन लगाई गई है। करीब 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से अधिकांश हिन्दू बताए जा रहे हैं।
गांव के हिन्दुओं ने जमीनों के रिकॉर्ड बदले जाने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्य वक्फ मामलों के मंत्री ज़मीर अहमद के आदेश के बाद जमीन के रिकॉर्ड बदले जा रहे थे। इसके लिए आदेश भी जारी किए गए थे। गांव के हिन्दुओं को डर है कि उनका घर तक वक्फ हथिया सकता है। वहीं प्रशासन ने बताया कि उसने वक्फ बोर्ड द्वारा दी गई लिस्ट को केवल वेरीफाई करके रिपोर्ट भेजने की कार्यवाही चालू की है और इससे कोई सम्पत्ति वक्फ की नहीं हो जाती। वहीं वक्फ मंत्री ज़मीर अहमद खुद भी इस मामले के बाद बैकफुट पर हैं।