अरवल – दीपावली की पूर्व संध्या पर पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक सह नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रीराम के जीवन पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रीराम के वनवास से वापस आने पर अयोध्या में किस तरह से खुशियाँ मनाई गयी एवं दीप प्रज्ज्वलित किये गयें, इसको दिखाया गया।
इस अवसर पर आयो रे आयो शुभ दिन आयो रे… बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं….. के गानों पर बच्चों ने खुबसुरत नृत्य प्रस्तुत कियें। इसके अलावे छठ पूजा के महत्व को बताने हेतु कुछ छात्राओं ने छठ पर्व को कैसे मनाया जाता है, इसको अपने नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न तरह के खुबसूरत रंगोलियाँ भी बनायीं। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, आर्ट टीचर कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट