अरवल : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा खेल मैदान पर अरवल जिला फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया । काफी रोचक मुकाबले में नादी को तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर बभन बीघा की टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए बभन बीघा की टीम ने दो गोल की बढत बना ली। जिसे बरकरार रखते हुए और दो गोल करके चार गोल की बढ़त बना ली।
लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला ।तीन गोल कर मैच में नादी की टीम ने वापसी का प्रयास किया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मैदान में दर्शकों की खुशी देखते ही बन रही थी। दोनों तरफ से गोल की मांग की जा रही थी। इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश , पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला फुटबाल संघ के प्रयास से राज्य के मानचित्र पर अरवल जिला दिखाई पड़ रहा है। इन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा खेल प्रेमियों से अनुरोध किया कि फुटबॉल को आगे बढ़ाने में सभी लोग मिलकर अपना योगदान सुनिश्चित करें ।जिला सचिव राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में निर्णायक मंडली ने बेस्ट 22 खिलाड़ियों को गंजी प्रदान कर सम्मानित किया।
मैच रेफरी धीरेंद्र सिंह राजेश कुमार रामबचन सिंह को मेडल तथा विजेता एवं उपविजेता को शील्ड देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष ईंदू भूषण कुमार, परमेंद्र सिंह ,पीएसआई माधव कुमार झा, सबा करीम, मृत्युंजय कुमार, चितरंजन कुमार, डॉ सुनील कुमार, विकास कुमार, रंजीत प्रसाद ,संतोष कुमार, समेत कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट