नवादा : रविवार को नवादा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भदौनी स्थित रजा नगर, न्यू आजाद, अली नगर एवं अयोध्या कॉलनी में विधायक मद् एवं नगर परिषद मद् से निष्पादित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन राजद विधायक विभा देवी ने किया। नाली गली, पीवीसी ढलाई, मुहल्ला पथ, चापाकल इत्यादि योजनाओं के लिए अनुमानित 50 लाख रूपये की योजना का क्रियान्वयन होने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उद्घाटन के लिए मुख्य समारोह रजा नगर में आयोजित किया गया जहाँ आम लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माननीय विधायक का स्वागत ढोल नगाड़े और छतों से पुष्पवृष्टि कर किया। आम लोगों के उत्साह से उत्साहित होते हुए माननीय विधायक ने कहा कि विधायक मद की आवंटित समस्त विकास राशि पर केवल और केवल आम जनता का अधिकार है जिसे हर हाल में दिया जाना है। उन्होंने योजनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कहा कि मुहल्लेवासियों की सतर्कता और सावधानी से सभी विकास कार्यों को लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। विभागीय देख भाल के साथ स्थानीय लोगों का भी दायित्व बनता है कि इन योजनाओं को बेहतर संरक्षण दें।
वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस तमन्ना ने कहा कि नवादा के लोकप्रिय विधायक की कृपा दृष्टि इसी तरह से बनी रही तो मुहल्ले का कायाकल्प होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि नवादा विधान सभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को विधायक विभा देवी के रूप में कुशल नेतृत्व और ममतामयी छाँव प्राप्त हुआ है इसलिए हम सभी आगे भी इनके नेतृत्व की कामना करते हैं। मौके पर हसन इमाम रिजवी उर्फ बॉबी, जावेद इक़बाल, शेरअली खान , इमरान सिद्दीकी , लक्की खान, सैयद महफूज आलम, प्यारे मलिक, अशीक खान, पप्पू ईराकी, आकिब परवेज एवं इजहार कुरैशी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।