नवादा : बुद्धिजीवी विचार मंच के शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज रविवार को बुद्धिजीवियों की टीम सदर प्रखण्ड के चुटकिया बिगहा गाँव पहुंची। ग्रामीणों, स्कूली छात्रों और अन्य बुद्धिजीवियों के सहयोग से सुबह सुबह में ही गीत संगीत के साथ प्रभात फेरी निकाल कर अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक किया। अभियान में बच्चे बूढ़े स्त्री-पुरुष सभी वर्ग के लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए। गाँव की पगडंडियों से गुजरते हुए टीम के सदस्यों में शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव स्पष्ट दिख रहा था।
मंच के संरक्षक डॉ सुनीति कुमार और संयोजक अवधेश कुमार के नेतृत्व में यह कारवां पिछले बीस वर्षों से सक्रीय है और समय समय पर इसमें लोग जुड़ते भी जा रहे हैं। चुटकियां बिगहा गाँव के पिछड़े, अति पिछड़े और महादलित बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकालने से वहां के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। सदस्यों ने बताया कि प्रभातफेरी वाले गाँव के बच्चों का नियमित स्कूल जाना और रहन-सहन में संतोषजनक बदलाव इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता है।
मंच के संयोजक अवधेश कुमार ने बताया कि अभिभावकों और बच्चों के बीच घटते सामंजस्य अथवा इनके भीतर की कमियों को दूर करने हेतु शिक्षा जागरूकता रैली अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम में अवधेश कुमार ,रामबिलास प्रसाद, रामलखन प्रसाद, रामवरण बाबू, चंदेश्वर प्रसाद, अविनाश कुमार, विपलेंद्र कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल हुए।
बच्चों और अभिभावकों को जुटाने में शैलेन्द्र कुमार का योगदान काफी सराहनीय रहा।कार्यक्रम में बच्चों की भूमिका भी उत्साहजनक रही जिसमे वर्ग 6 के स्वीटी कुमारी, ज्योति कुमारी, दिलखुश कुमार, सोनम कुमारी, कक्षा 5 के अंजली कुमारी, संदीप कुमार, शुभम कुमार कक्षा 3 के अर्चना कुमारी आदि शामिल थी।
भईया जी की रिपोर्ट