बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों की मंत्री लेसी सिंह आज शनिवार की सुबह पूर्णिया स्थित जिला स्कूल में उन्नयन क्लास योजना का निरीक्षण करने के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं। वे निरीक्षण के बाद सीढ़ी से उतर रही थी। इसी दौरान अचानक गिर पड़ी और चोटिल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें उम्मीद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है। मंत्री को कमर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
उन्नयन बिहार कार्यक्रम में पहुंची थीं
जानकारी के अनुसार मंत्री लेसी सिंह आज सुबह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के साथ स्थानीय जिला स्कूल परिसर में उन्नयन बिहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। यहां वे जब सीढ़ियों से उतर रही थीं तब अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिर गईं। उन्हें और हाथ में गंभीर चोटे आई है। तुरंत उनको स्कूल के पास स्थित निजी उम्मीद हॉस्पीटल लाया गया और इलाज शुरू किया गया। इधर मंत्री के चोटिल होने की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे फोन पर बात की और उनका हाल जाना।
हाथ और कमर में गंभीर चोट
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे जदयू कोटे से नीतीश सरकार में उपभोक्ता संरक्षण मामलों की मंत्री हैं। लेसी सिंह को सीएम नीतीश के करीबियों में से एक माना जाता है। सीमांचल और कोसी में उन्हें आयरन लेडी के तौर पर भी जाना जाता है। मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर न सिर्फ परिवार वाले बल्कि जदयू के नेता और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी ने लेसी सिंह की स्थिति जानने की कोशिश की। फिलहाल, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
क्या है उन्नयन क्लास योजना?
उन्नयन योजना के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में ‘अपना मोबाइल अपना विद्यालय’ की तर्ज पर 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की ‘स्मार्ट क्लास’ चलाई जाती है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में भी बताया जाता है। उन्नयन ऐप के जरिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है। इसमें डीटीएच के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जाता है। योजना को चलाने के लिए प्रिंसिपल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम तैयार की जाती है। इस स्कीम के तहत हर स्कूल को 90 हजार रुपये का बजट प्रदान किया जाता है।