हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा? राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच आज बुधवार को बड़ा बयान दिया। लालू ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है। भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं। गिरिराज की आदत है… वह हमेशा इसी तरह की बात बोलते रहता है। बिहार में हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा।
गिरिराज और नीतीश में कोई फर्क नहीं, सब एक जैसे
जब लालू से राज्य में दंगा-फसाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों के रहते यहां दंगा-फसाद कैसे करा देगा? इसके साथ ही लालू ने अपने पुत्र तेजस्वी के इस बयान कि अगर प्रदेश में कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार की होगी, इसपर कहा कि ठीके बोला है। मालूम है कि पिछले दिन अररिया में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान वहां के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने कहा था कि ‘अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा’। उनके इसी बयान के बाद आज लालू ने इसपर यह तीखी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री नीतीश पर साधा निशाना
इधर कांग्रेस ने भी भाजपा नेताओं के ऐसे बयानों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। बिहार कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अब भ्रमित हो गई है। पहले राम-राम कर रही थी, फिर सनातन-सनातन कह रही थी, अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है। राम-राम छोड़कर जाम-जाम में फंस गए हैं। ये बीजेपी सांसद की भाषा नहीं है, नीतीश कुमार जी की भाषा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के बड़े नेता वहीं बोलेंगे जो अररिया के सांसद बोल रहे हैं।
यही इन सभी एनडीए वालों का असली चेहरा है।
प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के राज में आपके गठबंधन का एक सांसद किस प्रकार की भाषा बोल रहा है? अगर अररिया में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है। इसका मतलब बिहार में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है। आप इसपर कार्रवाई करने की जगह आंख मूंद कर सब देख रहे हैं। कुछ बोल नहीं रहे। मतलब आपका इनको मौन समर्थन है। बता दें कि इन दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल के जिलों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर आरजेडी इन दिनों बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर है।