अरवल –पायस मिशन स्कूल की खेल प्रशिक्षिका कोमल कुमारी ने 09 से 13 अक्टूबर तक हॉगकॉग (चीन) में आयोजित 15 वें एशियन ड्रैगन बोट चैम्यिनशिप में कांस्य पदक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में 500 मीटर तथा 200 मीटर की रेस में भारत नें कांस्य पदक जीता, जिसमें अरवल जिले के पायस मिशन स्कूल की खेल प्रशिक्षिका कोमल कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय तथा अरवल जिले का मान बढ़ाया है।
इस जीत के बाद अपने राज्य बिहार लौटने पर बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर ने कोमल कुमारी को जीत की बधाई एवं शुभकामना देते हुए सम्मानित किया। महामहिम ने कहा कि अपने राज्य का नाम, अपने जिले का तथा अपने माता-पिता का नाम हमेशा इसी तरह से रौशन करते रहना।
आज विद्यालय प्रांगण में कोमल कुमारी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा ने विजेता कोमल कुमारी को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही प्राचार्या ने बताया कि आज हमें फक्र हो रहा है कि हमारे विद्यालय की प्रशिक्षिका ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाकर जीत हासिल करते हुए मेडल पर कब्जा जमाया है। इसके लिए हमारा पूरा विद्यालय परिवार इन्हें धन्यवाद देता है।
इसके साथ ही इनके सिखाये हुए विद्यार्थियों को भी आज बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि इन लोगों ने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी से प्रशिक्षण हासिल किया है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, खेल प्रशिक्षक कृष्णा कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट