गया में आज बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए बुलाई गई जनसुराज की बैठक में जमकर बवाल हुआ। पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उन्होंने प्रशांत किशोर के सामने ही मारामारी तथा तोड़फोड़ शुरू कर दी। विवाद की शुरुआत बेलागंज विधानसभा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने की घोषणा के साथ हुई। यहां टिकट के कई दावेदार थे और सभी के समर्थकों ने अपने—अपने नेता के पक्ष में हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रशांत किशोर ने उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन वे तोड़फोड़ करने लगे।
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने इस दौरान बेलागंज सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला कर लिया। जैसे ही पार्टी की ओर से प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवार के नाम की घोषणा करनी शुरू की, बैठक में मौजूद टिकट के अन्य दावेदारों के समर्थक गुस्से मे आ गए। जल्द ही वहां नारेबाजी के बीच कुर्सियां भी चलने लगीं। प्रशांत किशोर ने मंच से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह का दबाव न बनाने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि जन सुराज पार्टी किसी के दबाव में काम नहीं करती है।
सूत्रों के अनुसार बेलागंज उपचुनाव के लिए जनसुराज पार्टी चार नामों पर विचार कर रही थी। इनमें मोहम्मद अमजद हसन, प्रोफेसर खिलाफत हुसैन, मोहम्मद दानिश मुखिया और प्रोफेसर सरफराज खान शामिल थे। इसी बीच मंच से सरफराज खान और दानिश मुखिया ने अपनी दावेदारी छोड़ दी। अब मुकाबला अमजद हसन और खिलाफत हुसैन के बीच रह गया था। जैसे ही प्रशांत किशोर ने इस सीट से अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार को ही उतारने का ऐलान किया, अमजद हसन के समर्थक नारेबाजी करने लगे।