वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का नाम लेकर गाली बकने वाले एसएचओ को गया के एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। गया में आमस के थानाप्रभारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक बाइक चोरी के फरियादी के साथ गाली—गलौज कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वीआपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी अपशब्द कहा तथा खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया।एसएसपी ने सारे मामले की जांच कराई और रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
मामला आमस थानांतर्गत हुए एक बाइक चोरी से जुड़ा है। यहां वीआईपी पार्टी के आमस प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक शेरघाटी कोर्ट से 14 सितंबर को चोरी हो गई थी। बाइक चोरी की एफआईआर उन्होंने आमस थाना में दर्ज कराई। कुछ दिन बाद वे जब इसपर हुई कार्रवाई की जानकारी लेने थाना पहुंचे तो उन्हें वहां कुछ नहीं बताया गया। इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष से थानेदार को फोन करवाया।
फोन पर आमस थानेदार ने रुखा रिस्पांस दिया। इसके बाद अनिल कुमार फिर से बाइक चोरी में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने थाना पहुंचे। आमस थाना में थानेदार ने जैसे ही अनिल कुमार को देखा, वह उनपर भड़क गए और खूब खरी खोटी सुनाई और गाली—गलौज किया। इस क्रम में वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी अपशब्द कह गए। इसे अनिल कुमार ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी वायरल हो गया।
थानेदार का यह ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच करवाई। मामला सही पाए जाने के बाद उन्होंने थानेदार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि थानेदार अनिल कुमार से कह रहा है कि ‘कौन है मुकेश सहनी, कोई मंत्री है या हमारा एसपी, डीएसपी जो तुम पैरवी करवाए। हम अपने अनुसार काम करेंगे ना कि कोई नेता के अनुसार करेंगे। इस दौरान अनिल कुमार और मुकेश सहनी दोनों को दारोगा ने अपशब्द कहा था।