आगरा—दिल्ली रेलखंड पर यूपी के मथुरा में बीती रात एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। मालगाड़ी राजस्थान के एक पॉवर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। तभी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरकर एक दूसरे पर चढ़ गए। पटरियों पर कोयला बिखरने से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए।
मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कुल 28 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं। इस वजह से कई प्रमुख ट्रेनें काफी विलंब से चलाई जा रही हैं। फिलहाल इस रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित हो गई हैं। रेलकर्मी और बचाव दल रेल ट्रैक को दुरुस्त करने के काम में लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बड़ा है और रेलवे ट्रैक को सुचारु रूप से संचालित करने में कम से कम 10 से 12 घंटे भी लग सकते हैं। दो लाइनें बंद की गई हैं जबकि तीसरी लाइन भी प्रभावित हुई है।