भागलपुर में नया एयरपोर्ट सुल्तानगंज या गोराडीह में बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सुल्तानगंज में दो जगहों पर और गोराडीह में एक जगह पर जमीन चिह्नित कर लिया है और इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। जानकारी के अनुसार नए एयरपोर्ट के लिए सुल्तानगंज-देवघर रोड के पास कुल 855 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। ये जमीन सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण की ओर है।
सिल्क सिटी में नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए दूसरी जमीन सुल्तानगंज के अकबरनगर—शाहकुंड रोड के पास है। यहां कुल 573.5 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। ये जमीन सुल्तानगंज के अकबरनगर—शाहकुंड रोड से पश्चिम की तरफ स्थित है। इस जमीन के अलावा भागलपुर प्रशासन ने एयरपोर्ट बनाने के लिए तीसरी जमीन गोराडीह में देखी है। यहां 660.57 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि देखने का काम पांच फरवरी 2024 को सिविल विमानन निदेशालय का निर्देश आने के बाद से चल रहा है।