जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ इंजीनियर सुनील कुमार ने सांसद को पहचानने से इनकार क्या किया कि चिराग पासवान की पार्टी के जमुई सांसद अरुण भारती गुस्से से लाल हो गए। इस दौरान जमुई के सांसद ने बीडीओ को फोन पर खूब खरी—खोटी सुनाई। अब उनके बीच हुई गरमागरम बहस और बातचीत का एक आडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जमुई के लोजपा (आर) सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने बीते दिन गिद्धौर प्रखंड का दौरा किया था। इस दौरान वहां उन्होंने बीडीओ को फोन लगाया तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। नाम बताने पर जब बीडीओ ने सांसद को नहीं पहचाना तो सांसद महोदय आग बबूला हो गए। इस दौरान उन दोनों के बीच हुई बहस को किसी ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और आडियो को वायरल कर दिया।
बाद में बीडीओ ने सांसद को यह बताया कि वे थोड़ा कन्फ्यूज हो गए थे। इसलिए ग्रामीण समझ बैठे कि मैंने आपको नहीं पहचाना। इस पूरे वाक्ये का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल जमुई सांसद ने गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार को एक मामले को लेकर फोन किया था। लेकिन फोन पर बीडीओ ने उन्हें नहीं पहचाना। साफ कह दिया कि नहीं पहचानते हैं। जिसके बाद सांसद ने उन्हें खरी—खोटी सुनाते हुए चेताया और कहा कि वो सांसद हैं।