मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को भोजपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने जिले को 57 करोड रुपए के दो दर्जन से अधिक योजनाओं की सौगात दी। बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उन्होंने दो दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आरा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद बखोरापुर पहुंचे जहां कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इसी दौरान आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने जब मुख्यमंत्री से मिलना चाहा तब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें नहीं जाने दिया। इससे वे काफी गरम हो गए।
कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
इसबीच सीएम के दौरे में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई तो वे काफी भड़क गए। सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ढकेलकर भगा दिया। मुख्यमंत्री द्वारा आज शुरू की गई योजनाओं में सबसे ज्यादा बड़हरा कोईलवर, पीरो और आरा सदर प्रखंड की योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़हरा में बने एक पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।
भोजपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित भारी संख्या में भाजपा और जदयू के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बखोरापुर के खेल मैदान में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया था, जिनमें मुख्यमंत्री ने काफी दिलचस्पी दिखाई।