जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल को अपने ही दल के सांसद को काला नाग कहना और आपत्तिजनक टिप्पणी करना बहुत भारी पड़ा है। उनके खिलाफ उनके ही विधानसभा क्षेत्र के एक जदयू कार्यकर्ता ने सीजेएम की अदालत में केस दर्ज कराया है। जबसे विधायक गोपाल मंडल ने अपनी पार्टी के सांसद अजय मंडल पर अनाप—शनाप टिप्पणी की है, उन्हें अपने ही विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी जदयू कार्यकर्ता प्रशांत ने विधायक गोपाल मंडल पर सीजेएम कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इसपर आगे की कार्रवाई के लिए केस रिकॉर्ड को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेजा है।