नए डीजीपी के रूप में IPS अलोक राज की नियुक्ति के बाद अब बिहार के नए मुख्य सचिव का नाम भी फाइनल हो गया है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ IAS अमृत लाल मीणा बिहार के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। वे आज 31 अगस्त तक केंद्र में बतौर कोयला सचिव के पद पर रहेंगे और आज ही 31 अगस्त की शाम से केंद्र सरकार उन्हें राज्य में नियुक्ति के लिए मुक्त कर देगी। श्री मीणा कल 1 सिंतंबर से बिहार के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाल लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा को मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला ले लिया है। वह निवर्तमान सीएस ब्रजेश मेहरोत्रा का स्थान लेंगे। ब्रजेश मेहरोत्रा आज 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट से पहले ही अमृतलाल मीणा का नाम तय कर लिया गया है।
श्री मीणा अभी केंद्रीय कोयला सचिव हैं लेकिन आज देर शाम तक केंद्र सरकार उनको मौजूदा पद से मुक्त करते हुए वापस पैरेंट कैडर यानी बिहार भेज देगी। अमृत लाल मीणा पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रह चुके हैं। वे ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेवारी भी निभा चुके हैं। मुख्य सचिव के लिए अमृतलाल मीणा के अलावा चैतन्य प्रसाद और प्रत्यय अमृत के नाम की भी चर्चा थी। लेकिन अब अमृतलाल मीणा के नाम पर मुहर लग चुकी है।