जदयू के कद्दावर नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने आज जहानाबाद में जात-पात की राजनीति करने वालों पर खूब तंज कसा। इस दौरान हाल के लोकसभा चुनाव के दौरान एक खास वर्ग के वोटरों के बहकने से उनकी पार्टी को मिला दर्द भी अनायास सामने आ गया। अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जात-पात की राजनीति करते हैं। क्या नीतीश कुमार ने ऐसा किया कि जहां भूमिहार का गांव होगा वहां सड़क नहीं बनेगी। लेकिन जब आप अतिपिछड़ा को बनाते हैं तो भूमिहार लोग वोट के समय भाग जाते हैं।
भूमिहार वोटरों पर जताई नाराजगी
श्री चौधरी का इशारा जहानाबाद में मिली पार्टी की हार की तरफ था। इसके लिए उन्होंने बिना नाम लिए इशारों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और उनके समुदाय के लोगों को जिम्मेदार ठहराया। अशोक चौधरी जहानाबाद में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहानाबाद लोकसभा चुनाव में मिली हार को अपरोक्ष रूप से जगदीश शर्मा और उनके पुत्र पूर्व विधायक राहुल शर्मा से जोड़ा।
चुनाव में दगा देने का लगाया आरोप
अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीत करना है तो उसूल के साथ कीजिए। राजनीति करना है तो वजूद के साथ कीजिए। मुद्दों पर कीजिए। जब हमारे नेता ने निर्णय कर लिया कि जहानाबाद से अतिपिछड़ा चुनाव लड़ेगा तो हमें उस आदमी के साथ स्टैंड करना है, चाहे वह कैसा भी हो। आज हमारे नेता ने मुझे मंत्री बनाया कल हटा देगा, तो क्या हम नीतीश कुमार को गाली देने लगेंगे। ऐसे में मेरा क्या वैल्यू रह जाएगा। मेरी तो बेटी का ब्याह ही भूमिहार परिवार में हुआ है।
ऐसे में हमारे नेता जो कहते हैं, वह हमें करना चाहिए।