छपरा की जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्र देवी की कुर्सी आज गुरुवार को चली गई। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव परिषद की विशेष बैठक में बहुमत से पारित हो गया। इसके साथ ही उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी छोड़नी पड़ी है। हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की मंजूरी मिली थी। इसी के बाद आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वोटिंग कराई गई जिसमें जयमित्र देवी के पक्ष में 18 वोट और विपक्ष में 29 वोट पड़े और उन्हें पद छोड़ना पड़ा।
विपक्ष ने जहां इसपर खुशी का इजहार किया वहीं जयमित्र देवी ने इसे उनके खिलाफ साजिश करार दिया। आज की बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष सहित सभी 47 सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में लगे सारे आरोपों को कंडिकावार पढ़कर सुनाया। इसके बाद दोनों तरफ के सदस्यों ने इन आरोपों पर अपना—अपना पक्ष रखा। इसके बाद मत विभाजन किया गया। मतदान के बाद मतों की गिनती हुई जिसमें अध्यक्ष के विरुद्ध 29 मत पड़े और पक्ष में 18 मत पड़े। अब यहां जिप अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है।