जदयू ने आज शनिवार को पार्टी की राज्य कमेटियां भंग करने के बाद अब नई कमेटी का गठन भी कर दिया। इसके तहत पार्टी में 10 नए उपाध्यक्ष, 49 महासचिव और 46 सचिवों के नाम का ऐलान किया गया। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
आदेश पत्र में जदयू ने क्या कहा?
जदयू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आदेश पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि प्रदेश कमेटियों को भंग करने के बाद नई कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें एमएलसी ललन कुमार सराफ को जदयू का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव और देशभर में संगठन के विस्तार व संगठन की मजबूती के लिए पार्टी की ओर से लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। शनिवार को जदयू ने बिहार प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग करने का आदेश जारी किया। जिसे आगामी चुनाव की रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है।