वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास यलो जोन में बीती देर रात दो मकान अचानक ढह गए। चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे पर ये हादसा हुआ है। बताया गया कि दो परिवारों के कुल 8 लोग मलबे में फंस गए। जबकि मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई है। राहत और बचाव शुरू कर दिया गया है।
PM मोदी ने ली घटना की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए वाराणसी के मंडलायुक्त और कलेक्टर से फोन पर जानकारी ली है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। अब तक 6 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार जो मकान ढहा है वह 70 साल पुराना है। राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता का परिवार इन मकानों में रह रहा था।
मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है, जबकि गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है। घटना स्थल पर अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया को भी कवरेज के लिए गली में प्रवेश करने से रोक दिया है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। गोदौलिया से मैदागिन वाले मार्ग को बंद कर कर दिया गया है। घायलों में एक सिपाही भी शामिल है जिसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।