राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि देश में आजकल रेल के डिब्बे चलते—फिरते ताबूत बन गए हैं। चक्रधरपुर में हुए मुंबई मेल ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए लालू ने कहा कि 13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं! नियमित यह बेहद चिंताजनक है। सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है। भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो। रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं।’
सरकार हादसे रोकने में नाकाम
पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर देश में हो रही लगातार रेल दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और इसे सरकार का फेल्योर बताया। उनका कहना है कि सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही। नतीजतन आज ट्रेनें इतनी असुरक्षित हो चुकी हैं कि उनमें चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो।
रोहिणी ने केंद्र-राज्य को लताड़ा
इधर लालू की बेटी और हाल में सारण से लोकसभा चुनाव हारने वाली रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला किया। रोहिणी ने कहा कि न तो पुल-पुलियों के धंसने का सिलसिला थम रहा है और न ही दुखद रेल दुर्घटनाएं ही थम रही हैं। रेल हादसों की वजह से लगातार जान-माल की क्षति हो रही है। पिछले दस सालों से देश की बागडोर जिन लोगों के हाथों में है, उन लोगों को इसकी तनिक भी परवाह नहीं है।