बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आज अंतिम दिन भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया। विपक्षी सदस्य आज भी पोस्टर बैनर लेकर वेल में पहुंच गए। सदन में लगातार हंगामे से विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों ने टेबल के साथ कोई छेड़छाड़ की तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। कल आप लोगों की हरकत के कारण एक रिपोर्टर को चोट लगी है। अब ऐसा करेंगे तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहिये।
राजद विधायक मोहम्मद कामरान को लगाई फटकार
इसके बाद स्पीकर नंद किशोर यादव ने आरजेडी के गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान को चुनौती देते हुए कहा कि टेबल उठाइए। फिर देखिए कि हम क्या कार्रवाई करते हैं। इधर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की फटकार से डरे विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर जाकर चुपचाप बैठ गए। स्पीकर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप भी आसान पर बैठ चुके हैं। मैंने कहा प्रश्न काल के बाद बोलने के लिए समय दूंगा।
आवाज दबाने का विपक्ष ने लगाया आरोप
उधर विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि सदन में उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि विशेष दर्जा के सवाल पर सदन के अंदर मुख्यमंत्री पर हम दबाव बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की सरकार को समर्थन दिया है और उनके ही समर्थन से सरकार चल रही है। इसलिए कोई पैकेज नहीं, विशेष राज्य का दर्जा का मांग पूरा होना चाहिए।