बाढ़ : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय,पटना में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की दो दिवसीय “फ्रेमिंग वेटलैंड्स मीडिया छात्रों के लिये क्षमता निर्माण कार्यशाला” का आयोजन बीते शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया छात्रों को पर्यावरण संचार से संबंधित ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना था। यह कार्यक्रम पर्यावरण पत्रकारिता में भविष्य के मीडिया पेशेवरों की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
जिससे उन्हें समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिये आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया। स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन की फैकल्टी इंचार्ज डॉ० मनीषा प्रकाश ने कहा कि जनसंचार के छात्र-छात्राओं को हर विषय के प्रति सजग रहना आवश्यक है। शिक्षा और क्षमता निर्माण के माध्यम से हम विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिये प्रभावी तथा सकारात्मक बदलाव के लिये सशक्त बना सकते हैं।
सेंटर फॉर मीडिया की निदेशक सुश्री अन्नू आनंद ने पहले सत्र में पर्यावरण संरक्षण पर जन जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देने वाली प्रभावशाली सामग्री बनाने की महत्व पर जोर दिया तथा विस्तृत रूप से पर्यावरण लेखन के तकनीक पर चर्चा की। वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ०प्रणब जे० पातर ने आर्द्रभूमि संरक्षण के महत्वपूर्ण आवश्यक प्रयासों के लिये व्यावहारिक कदमों पर केंद्रित एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी।जलवायु विज्ञान संचार विशेषज्ञ निशांत सक्सेना ने एक सूचनात्मक सत्र आयोजित किया और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में समाधान पत्रकारिता की भूमिका पर चर्चा की तथा प्रभावी रिपोर्टिंग के लिये बहुमूल्य संसाधन और पद्धतियां प्रदान की।
प्रतिभागियों ने ‘वेटलैंड मित्र’ बनने की शपथ ली तथा इस विषय पर क्विज़ में भी भाग लिया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी और कार्यक्रम के सफल समापन की मान्यता दी गई। प्रतिभागियों ने पटना में पक्षियों के लिये एक प्राकृतिक और संरक्षित आवास राजधानी जलाशय का दौरा भी किया, जिसका रखरखाव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग,बिहार द्वारा किया जाता है।इस क्षेत्र भ्रमण ने आर्द्रभूमि पारिस्थितिकी तंत्र के महत्व के बारे में व्यावहारिक शिक्षण अनुभव प्रदान किया।
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन के अलावा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के सम्बद्ध कॉलेजों तथा राज्य के विभिन्न संस्थानों के मीडिया छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डॉ०मनीषा प्रकाश के साथ डॉ० नेहाशीष,डॉ०संदीप कुमार दुबे तथा डॉ० संदीप कुमार सहित अन्य संकाय सदस्य पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे और मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट