मॉनसून सत्र के आज तीसरे दिन भी हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षी सदस्यों ने आरक्षण के मसले को लेकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो, मुख्यमंत्री हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। तभी नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए और कहा कि-मेरी पहल पर जातीय गणना की पहल हुई। बिहार सरकार की ओर से इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने का आग्रह किया गया है। लेकिन तब भी विपक्ष नहीं माना और वेल में हंगामा करने लगा। इसपर विस अध्यक्ष ने दिन के 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया।
घोटाले का लगाया आरोप, तख्तियां लेकर प्रदर्शन
इससे पहले आज के सत्र के शुरुआत से पूर्व सदन के बाहर आज भी विपक्षी दलों के नेता हाथ में बैनर और तख्ती लिए सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दस्तावेज दिखाकर सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि GEM पोर्टल पर डाला गया है कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत सवा लाख टैब (टैबलेट) खरदीना है। यह टैबलेट मेक इन इंडिया के तहत 10,000 में मिलता है। लेकिन विदेश की कम्पनियों सैमसंग इत्यादि से यह मंगाया जा रहा है। सवा लाख टैबलेट खरीदने के लिए सारे नियम कानून को तोड़े जा रहे हैं।
भाजपा के हरिभूषण बचौल का पलटवार
मुकेश रोशन ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी नियम कानून को ताक पर रखकर, निविदा शर्तों में छेड़-छाड़ करके यह काम बाहरी कम्पनी को दिया है। 10000 हजार का टैब 13500 में खरीदा जा रहा है। जब जेम पोर्टल पर यहां की कई कंपनियां रजिस्टर हैं तो उनसे खरीदारी क्यों नहीं की जा रही है? मेक इन इंडिया के तहत खरीदारी हो। हम सदन में इस घोटाले को उठायेंगे। इस पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इस तरह के आरोप निराधार हैं। कोई घोटाला नहीं हुआ। आरजेडी घोटालेबाजों की पार्टी है और वहीं लोग घोटाला करते हैं।