पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान ने तूफान खड़ा कर दिया है। अखिलेश ने प्रदेश भाजपा की खींचतान के बीच योगी आदित्यनाथ से नाराज नेताओं को खुला ऑफर देकर सनसनी मचा दी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अखिलेश ने भाजपा के असंतुष्टों को ऑफर दिया है कि 100 विधायक लेकर आओ और सरकार बनाओ। आपको… मुख्यमंत्री बनने के लिए सपा समर्थन देगी।
सपा अध्यक्ष के बयान से सियासी तूफान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा में राजनीतिक उठापटक के बीच कहा है कि मानसून ऑफर है-100 लाओ और सरकार बनाओ। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह ऑफर सीधे—सीधे डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लक्ष्य करके दिया है। सियासी हलकों में कहा जा रहा कि अगर भाजपा में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है। अखिलेश के इस ऑफर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भाजपा में नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा की अंदरूनी खटपट में सरकार गिराने की पहल
यूपी बीजेपी में पिछड़ों के बड़े नेता माने जाने वाले मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से दिल्ली के कई चक्कर लगा चुके हैं। चर्चा है कि उनके और सीएम योगी के बीच खाई काफी चौड़ी हो चुकी है। इसबीच पार्टी हाईकमान ने यूपी में नेतृत्व परिवर्तन पर मौर्य को साफ कह दिया है कि वहां कोई चेंज नहीं होगा। संगठन में बड़ा परिवर्तन किया जाएगा। इससे केशव प्रसाद मौर्य नाराज और हताश बताए जा रहे हैं।