बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट सस्ते में मिलेगा। राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने प्लेटफार्म टिकट पर राज्य के हिस्से वाला 5 फीसदी जीएसटी अब हटा दिया है। यही नहीं, स्टेशनों के वेटिंग रूम और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर भी राज्य के कोटे से लगने वाले जीएसटी को वापस ले लिया गया है। इसके अलावा छात्रों के हॉस्टल चार्ज में भी जीएसटी छूट को लागू किया गया है। ये सारे फैसले बिहार सरकार ने हाल में जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा लिये निर्णय के आलोक में किया है।
अब कितने का मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
बिहार सरकार के निर्णय के अनुसार जो प्लेटफॉर्म टिकट पहले पांच फीसदी जीएसटी के साथ 10 रुपए में मिलता था, वह अब 1 रुपए सस्ता होकर केवल 9 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही नए फैसले से अब बिहार के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कई सेवाओं को भी जीएसटी मुक्त कर दिया गया है। इससे अब यात्रियों को वेटिंग रूम और क्लॉक रूम का लाभ लेने के लिए कम कीमत चुकानी होगी।
छात्रों और बैटरी चालित वाहन वालों को क्या फायदा
राज्य सरकार ने अब हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को राहत देते हुए उन्हें 20 हजार प्रतिमाह तक के चार्ज में जीएसटी छूट देने का फैसला किया है। इससे अब छात्रों को प्रतिमाह हॉस्टल चार्ज कम लगेगा। इसमें केवल एक शर्त्त है कि विद्यार्थियों को कम से कम 90 दिनों तक उस हॉस्टल में रहना होगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अब राज्य में बैटरी से चलने वाले वाहनों पर राज्य सरकार के अंश का जीएसटी नहीं लगेगा।