दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली। सर्वोच्च अदालत ने उन्हें ईडी वाले मामले में अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को बड़ी बेंच की सुनवाई होने तक के लिए अंतरिम जमानत देते हुए मामले को तीन जजों की बेंच के गठन के लिए सीजेआई के पास भेजा है। लेकिन ईडी मामले में अंतरिम जमानत के बाद भी केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पायेंगे क्योंकि उन्हें एक अलग मामले में सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सीबीआई मामले में रहेंगे जेल में
स्पष्ट है कि सीबीआई वाले मामले में केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे। जिस मामले में आज केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली है, उसकी जांच ईडी कर रही थी। दिल्ली शराब घोटाले में ED ने कुछ दिन पहले चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें ईडी ने केजरीवाल समेत 38 लोगों को आरोपी बनाया था। चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।