बिहार में धड़ाधड़ गिर रहे पुल-पुलियों पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आज गुरुवार को मीडिया के सामने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जबर्दस्त हमला बोल पलटवार किया।उन्होंने साफ कहा कि जो पुल-पुलिया गिर रहे हैं, उसका विभाग पहले महागठबंधन की सरकार में आरजेडी के पास था और तेजस्वी यादव ही इसके मंत्री थे। अब करतूत वह करें और इल्जाम हम पर लगायें, यही उनका चरित्र है। यही कारण है कि हमलोग उनको समय रहते पहचान गए और अलग हो गए।
जो भी पुल गिरे, सबका निर्माण राजद के सत्ता में रहते हुआ
अशोक चौधरी ने कहा कि जब से जेडीयू के पास यह विभाग आया, उसके बाद चुनाव शुरू हो गया। अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है? जिम्मेदारी 20 दिन वाली पार्टी की है या डेढ़ साल से यह विभाग जिसके पास है वह इसके लिए जिम्मेदार है? जान लीजिए कि किशनगंज में जो पुल गिरा, उसे आरजेडी के सांसद रहे स्व. मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बनवाया था।
पुलों के मेंटेनेंस के लिए सरकार ला रही नई पॉलिसी
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुलों के मेंटेनेंस के लिए बिहार सरकार नई पॉलिसी ला रही है। बिहार में जितने भी पुल हैं उन सभी पुलों के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा मेंटेनेंस पॉलिसी लाने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है। इसके तहत पुलों की स्थिति, उनके मेंटेनेंस आदि की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उसपर कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, जो मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी, उसे फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।