नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम से छेड़छाड़ का मामला शांत भी नहीं हुआ कि नगर के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के छात्रावास के दो नाबालिग बच्चों के द्वारा पांच वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया। आश्चर्य यह कि परिवार वालों की शिकायत को विद्यालय प्रबंधन ने सुनने तक से इंकार कर दिया। मजबूरन मामले को नगर थाना पहुंचाया गया।
मामला नगर के जीवन दीप स्कूल के होस्टल का है। होस्टल में रह रही एक नाबालिग लड़की के साथ हॉस्टल के दो विधि विरुद्ध बालक ने छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया था। बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने ध्यान देने के मामले को भरसक दबाने का प्रयास किया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जीवन दीप स्कूल होस्टल में छापेमारी कर दोनों विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया। गिरफ्तार दोनों विधि विरुद्ध बालक जमुई जिले के बताए जाते हैं जो जीवन दीप स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।
भईया जी की रिपोर्ट