बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बीती देर रात को एक बार फिर से बिगड़ गई। उन्हें तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि 96 वर्षीय पूर्व उपप्रधानमंत्री की हालत अभी स्थिर है और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। न्यूरोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी और उनकी टीम फिलहाल श्री आडवाणी का इलाज कर रही है।
अभी पिछले सप्ताह 27 जून को ही लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पातल में भर्ती कराया गया था। लालकृष्ण आडवाणी को बुढ़ापा और मूत्र संबंधी कुछ दिक्कत है। बीती देर रात अचानक उन्हें फिर से परेशानी होने लगी जिसके बाद अपोलो में भर्ती होना पड़ा। लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।