भारतीय जनता पार्टी अपने कोटे की एक रास सीट पर रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी। आज मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह सबकी सहमति से लिया गया फैसला है। एनडीए के सभी साथी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार। सभी लोगों के सहयोग से उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे।
नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर और पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुईं हैं। इनमें से एक सीट बीजेपी और एक सीट जदयू की झोली में जानी तय है। अब भाजपा अपने कोटे की सीट से कुशवाहा समाज के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा को भेजने का निर्णय कर लिया है। वहीं जदयू खुद तय करेगा कि वह अपने कोटे से किसे राज्यसभा भेजेगा।
आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बतौर एनडीए कैंडिडेट काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे माले के राजाराम कुशवाहा और निर्दलीय पवन सिंह के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। अब भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला कर कुशवाहा समाज को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।