नवादा : अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपराधी बेखौफ होकर अब पुलिस पर भी प्रहार करने लगे हैं। ख़बर जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर रहना क्षेत्र की है जहां एक महिला को डायन बताकर उसे बंधक बना लिया गया था। जब यह मामला पुलिस के प्रकाश में आई तो पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले को सुलझन की कोशिश करने लगी तभी ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई है। दोनो को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी आरंभ कर दी है।
महिला को डायन बताकर बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसीआइत पंचायत की राधे बिगहा गांव में 26 जून को टोटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गयी थी। मौत का इल्जाम एक महिला पर लगाते हुए, डायन बता ग्रामीणों ने बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर रखा था। जिसके बाद इस मामले की जानकारी परिवार वालों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी
मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर महिला को छुड़ाना चाहा जिसके बाद नाराज़ ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने असामाजिक तत्वों की पहचान करनी आरंभ कर दी है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में घटना की पुष्टि की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट