बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में पिछले 9 दिनों में 5 पुलों के गिरने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश और पीएम मोदी की सुशासन सरकार पर जबर्दस्त तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि—बधाई हो.. बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं। यही इन लोगों का मंगलराज है। इसकी कल्याणमयी उज्जवल शुभकामनाएं।
मीडिया पर भी कमेंट, पक्षपात का लगाया आरोप
तेजस्वी ने पोस्ट में आगे कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग ‘भ्रष्टाचार’ ना कह कर ‘शिष्टाचार’ कह रहे हैं। यह शर्मनाक है। इस पोस्ट में तेजस्वी ने मीडिया पर भी निशाना साधा और लिखा कि—’विपक्षियों को भ्रष्टाचार का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलती?