ओम बिरला दूसरी बार फिर से लोकसभा स्पीकर चुन लिये गए। बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया। इसके बाद पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे। ध्वनिमत से श्री बिरला के चयन पर विपक्ष ने मतों के डिविजन की मांग नहीं की। इसप्रकार NDA के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के K सुरेश को स्पीकर पद के चुनाव में मात दे दी। ओम बिरला के नाम पर विपक्ष का विरोध न करना मोदी सरकार के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
इस तरह स्पीकर चुने गए ओम विरला
दरअसल जब आज लोकसभा बैठी तो सबसे पहले स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे पहले ध्वनिमत से स्पीकर पर जवाब के लिए सदस्यों ने अवाज दी। इसमें एनडीए कैंडिडेट ओम बिरला के नाम पर सदस्यों का स्वर उंचा रहा। इसके बाद विपक्ष ने ध्वनिमत पर डिविजन की मांग नहीं की। उम्मीद यही की जा रही थी कि इसपर विपक्ष वोटिंग की मांग करेगा और फिर पूरी प्रक्रिया के तहत मतदान होगा। लेकिन अचानक ट्विस्ट तब आया जब ध्वनिमत से बिरला को अध्यक्ष चुने जाने पर विपक्ष ने वोटिंग की मांग ही नहीं रखी और इसे मान लिया। ओम बिरला के नाम पर विपक्ष का विरोध न करना मोदी सरकार के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
पीएम मोदी और राहुल गांधी आसन तक ले गए
स्पीकर पद पर ओम बिरला के चयन की घोषणा होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा दमदार मार्गदर्शन करेंगे। लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड है। बलराम जाखड़ ही इससे पहले सिर्फ दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं।